मेला
Textbook Questions and Answers
चित्रों का परिचयः
गाँवों में किसी विशेष अवसर पर मेला लगता है। वहाँ तरह – तरह की दुकानें लगती हैं। बच्चे अपने माता – पिता के साथ मेला घूमने जाते हैं। मेले में जगह – जगह कूड़ेदान रखे जाते हैं। पीने के लिए पानी की व्यवस्था होती है। लोगों की सहायता के लिए सहायता-कक्ष होते हैं। चोर-उचक्कों से सुरक्षा के लिए सुरक्षा-चौकी बनाई जाती है। आग से बचाव के लिए दमकल की गाड़ियाँ तैयार रहती हैं। मेले में साफ-सफाई रखनी चाहिए। मेले में लोगों का अच्छा मनोरंजन होता है, इसलिए इस अवसर पर सभी के चेहरों पर हँसी ही हँसी छलकती है।
Additional Important Questions and Answers
निम्नलिखित वाक्यों के सामने सही (✓) अथवा गलत (✗) का निशान लगाइए:
Question 1.
कुछ लोग झूला झूल रहे हैं।
Answer:
✓
Question 2.
खिलौने वाला खिलौना फेंक रहा है।
Answer:
✗
Question 3.
एक लड़की गुब्बारा खरीद रही है।
Answer:
✓
Question 4.
सुरक्षा-चौकी के बाहर लोगों की भीड़ लगी है।
Answer:
✗
Question 5.
नल से पानी बह रहा है।
Answer:
✗
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए:
Question 1.
मेले में दमकल की ……………… गाड़ियाँ खड़ी हैं।
Answer:
दो
Question 2.
‘बूंद – बूंद पानी बचाओ।’ ……………… के पास लिखा
Answer:
नल
Question 3.
हमें कचरा ……………… में डालना चाहिए।
Answer:
कूड़ा-दान
Question 4.
सुरक्षा-चौकी के बाहर ……………… बैठा है।
Answer:
सिपाही
Question 5.
मेला घूमने के लिए ……………… तैयार रहते हैं।
Answer:
बच्चे
Question 6.
मेले में सभी ……………… दिखाई देते हैं।
Answer:
खुश
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर एक वाक्य में लिखिए:
Question 1.
आप मेला किसके साथ जाते हैं?
Answer:
हम मेला अपने माता-पिता के साथ जाते हैं।
Question 2.
मेले में दमकल की गाड़ियाँ क्यों खड़ी रहती हैं?
Answer:
मेले में आगजनी से सुरक्षा प्रदान करने के लिए दमकल की गाड़िया खड़ी रहती हैं।
Question 3.
मेले में स्वच्छता के लिए क्या किया जाता है?
Answer:
मेले में स्वच्छता के लिए जगह-जगह पर कूड़ा-दान रखा जाता है।
Question 4.
सहायता कक्ष क्या काम करता है?
Answer:
सहायता कक्ष मेले में खो जाने वाले बच्चों को उनके माता-पिता से मिलाता है।
Question 5.
मेले में आप क्या-क्या करते हैं?
Answer:
मेले में हम खाते हैं, खिलौने खरीदते हैं और झूला झूलते हैं।
Question 6.
मेले में शांति बनाए रखने का काम कौन करता है?
Answer:
मेले में शांति बनाए रखने का काम सुरक्षा-चौकी करती है।